Kanwar Yatra Controversy: कांवड़ यात्रा के दौरान पहचान की आंच UP से Delhi पहुंची | Karnail Singh

  • 3:40
  • प्रकाशित: जुलाई 07, 2025

Kanwar Yatra Controversy: दिल्ली बीजेपी विधायक और मंदिर प्रकोष्ठ के संयोजक करनैल सिंह ने कांवड़ यात्रा को लेकर कहा, राम बनकर के रहीम का भोजन न परोसे. NDTV से बात करते हुए विधायक ने कहा, पूरी दिल्ली में मंदिर प्रकोष्ठ गली गली जाकर अवैध मीट की दुकानों की पहचान कर रही है जो अवैध तौर पर चल रहे है. कांवड़ यात्रा के दौरान हमारी अपील है कि मीट की दुकानें ना खुले और पहचान छुपाकर काम ना करे...देखिए यह बातचीत 

संबंधित वीडियो