टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा के निधन के बाद ग्रुप के सबसे बड़े स्टेक होल्डर टाटा ट्रस्ट की कमान नोएल टाटा को सौंप दी गई है. आज मुंबई में हुई अहम बैठक में नोएल के नाम पर सहमति बनी. नोएल टाटा, रतन टाटा के सौतेले भाई हैं और वे लंबे वक्त से टाटा ट्रस्ट समेत टाटा ग्रुप की कंपनियों से जुड़े हुए हैं. नोएल टाटा ट्रेंट, वोल्टास और टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन के चेयरमैन हैं. साथ ही वे टाटा स्टील और टाइटन में भी वाइस चेयरमैन के तौर पर काम संभालते हैं. नोएल टाटा बहुत ही लो प्रोफाइल रहते हैं. नोएल टाटा की पहचान एक ऐसे शख्स के तौर पर है जिन्हें सुर्खियों से दूर रहकर चुपचाप अपना काम करना पसंद है. आपको बता दें कि टाटा ट्रस्ट, टाटा ग्रुप की परोपकारी संस्थाओं का समूह है टाटा ट्रस्ट की टाटा ग्रुप में 66% की हिस्सेदारी है.