26 नवंबर 2008 की मनहूस शाम...600 कमरे और 44 सुइट वाले भारत के पहले लग्जरी होटल ताज महल पैलेस पर पाकिस्तान से आए 10 आतंकियों ने हमला कर दिया. ताज और उसके आसपास गोलियों की तड़तड़ाहट गूंज रही थी.इसी माहौल में एक 70 साल का बूढ़ा शख्स ताज होटल के गेट पर कार से उतरता है. सुरक्षाकर्मी उसे अंदर जाने से रोकते हैं क्योंकि वे जानते हैं ये शख्स ही इस होटल का मालिक है और सुरक्षा के लिहाज से उस शख्स का अंदर जाना ठीक नहीं था. तब वो शख्स गरजते हुए कहता है- एक भी आतंकी जिंदा नहीं बचना चाहिए और जरूरत पड़े तो पूरी प्रॉपर्टी को ही बम से उड़ा दो. जिसने भी ये सुना सभी सन्न रह गए...क्या आप जानते हैं हजारों करोड़ की अपनी ही प्रॉपर्टी को उड़ा देने की बात करने वाला ये शख्स कौन था- वे थे रतन टाटा.