Air India Airlines: Air India के इतिहास की बात करें तो इसकी शुरुआत अप्रैल 1932 में हुई थी. Air India की स्थापना देश के मशहूर उद्योगपति JRD Tata ने की थी. उस वक्त नाम टाटा एयरलाइंस (Tata Airlines) हुआ करता था. जेआरडी टाटा ने महज 15 की उम्र में साल 1919 में पहली बार शौकिया तौर पर हवाई जहाज उड़ाया था, लेकिन शौक जुनून बन गया और जेआरडी टाटा ने अपना पायलट का लाइसेंस ले लिया.