इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री, राजीव चंद्रशेखर ने एनडीटीवी से इंटरनेट को सख्ती से विनियमित करने और देश में नए साइबर अपराधों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए नए कानून की योजना पर बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि डिजिटल पर्सनल डाटा प्रोटक्शन बिल जल्दी ही संसद में पेश किया जाएगा. नेशनल डाटा गवर्नेंस पॉलिसी और डिजिटल इंडिया बिल पर बहुत जल्दी स्टेक होल्डर्स के साथ कंसल्टेशन शुरू करेंगे.