अमेरिका और ईरान के बीच तनाव एक बार फिर चरम पर है. President Donald Trump ने दावोस में दावा किया है कि ईरान बातचीत करना चाहता है, लेकिन ईरान के Revolutionary Guards कमांडर ने चेतावनी दी है कि उनकी "Finger on the trigger" है. जून 2025 की जंग और हाल ही में ईरान में हुए भारी विरोध प्रदर्शनों (Protests) के बाद हालात नाजुक हैं. ईरान सरकार ने माना है कि 3000 से ज्यादा लोग मारे गए हैं और देश में Internet Blackout है. इस वीडियो में Siddharth Prakash से समझिए कि क्या मिडिल ईस्ट में फिर कोई बड़ी जंग होने वाली है?