Iran Crackdown के डरावने सच की रिपोर्ट, 16500 की मौत और 3 लाख घायल? | Khamenei | Trump

  • 4:03
  • प्रकाशित: जनवरी 19, 2026

ईरान (Iran) में जारी विरोध प्रदर्शनों (Protests) के बीच द संडे टाइम्स (The Sunday Times) की एक रिपोर्ट ने पूरी दुनिया को चौंका दिया है. एक लीक हुई मेडिकल रिपोर्ट (Medical Report) का दावा है कि ईरान में हुए क्रैकडाउन (Iran Crackdown) में अब तक 16,500 से ज्यादा लोग मारे गए हैं और 3,30,000 लोग घायल हुए हैं. रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि सुरक्षा बल (Security Forces) मिलिट्री-ग्रेड हथियारों (Military-grade weapons) का इस्तेमाल कर रहे हैं और जानबूझकर लोगों की आंखों (Eye injuries) को निशाना बना रहे हैं. इंटरनेट ब्लैकआउट (Internet Blackout) के बावजूद डॉक्टर्स ने स्टारलिंक (Starlink) के जरिए यह डेटा लीक किया है. देखिए सिद्धार्थ प्रकाश (Siddharth Prakash) के साथ यह खास रिपोर्ट. 

संबंधित वीडियो