कर्नाटक में चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन था. प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी ने अपने 23 बड़े नेताओं को मैदान में उतारा. वहीं राहुल गांधी ने भी आखिरी दिन रोड शो किया. राहुल गांधी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि उनकी मां किसी अन्य भारतीय से कहीं ज्यादा भारतीय हैं. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम ने निजी हमले करके इस पद की गरिमा को ठेस पहुंचाया है.