Russia Ukrain War: इजरायल ने गाजा पर बारूदी बौछार की हुई है...लेकिन किसी को इल्म नहीं था..कि कतर पर भी इजरायल अटैक कर सकता है...मगर इजरायल का सिस्टम ऑन है...वो हमास के नेताओं को ढूंढ ढूंढकर मार रहा है..और दुनिया को बता भी रहा है...इसी तरह ईरान से उसकी अदावत किसी से छिपी नहीं....मिडिल ईस्ट बारूद के ढेर पर है....वहीं रूस यूक्रेन के बीच NATO वाला मोर्चा खुला हुआ है...इसीलिए हम कह रहे हैं कि महायुद्ध की आहट है.