Nepal में जहां मचा बवाल, जहां हुई हिंसा वहां से देखें NDTV की Ground Report | Kailali | Top News

  • 10:20
  • प्रकाशित: सितम्बर 10, 2025

नेपाल में हालात बद से बदतर हो चुके हैं। कैलाली जिले के धनगढ़ी में NDTV रिपोर्टर ने ग्राउंड जीरो से बताया कि लगभग सभी सरकारी दफ्तरों को आग के हवाले कर दिया गया है। सरकारी गाड़ियां, अहम दस्तावेज और इमारतें सब जलकर खाक हो गई हैं। हिंसा के बाद नेपाल पूरी तरह संकट में डूब चुका है। इस रिपोर्ट में देखिए—तनावग्रस्त माहौल, तबाही का मंजर और नेपाल के लोगों के भीतर का गुस्सा। 

संबंधित वीडियो