Nepal Protest: नेपाल में छात्रों और युवाओं की क्रांति ने सब कुछ बदल दिया है...जेन-ज़ी के गुस्से के आगे किसी की नहीं चली...प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और दूसरे मंत्रियों को इस्तीफ़ा देना पड़ा...कई जगह आगज़नी हुई...गोलियां चलीं...झड़प हुई....सोमवार से शुरू हुई ये क्रांति नेपाल के लोगों के भ्रष्टाचार और सत्ता से टूट चुके भरोसे के रूप में देखी जा रही है...