BHU से पढ़ाई, Corruption पर सख्ती...कौन हैं Sushila Karki जो बन सकतीं हैं Nepal की नई PM? Top News

  • 8:26
  • प्रकाशित: सितम्बर 10, 2025

नेपाल में आग और खून के बीच अब एक नया नाम उभरा है—पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफ़े के बाद Gen-Z ने उन्हें चुना है अपना नेता। नेपाल की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की को अब अंतरिम नेता बनाया गया है, जो सेना से बातचीत करेंगी और युवाओं का प्रतिनिधित्व करेंगी। क्या कार्की सच में इस बेकाबू हालात को संभाल पाएंगी? या ये सिर्फ तूफ़ान से पहले की खामोशी है? इस वीडियो में जानिए सुशीला कार्की की पूरी कहानी, उनका सफर, विवाद और उनकी ताक़त। 

संबंधित वीडियो