PM Modi को गाली देने के विरोध में NDA ने 4 सितंबर को Bihar बंद का आह्वान किया है. आज बिहार में गाली विवाद के विरोध में कार्यकर्ताओं ने बंद बुलाया है. इसके चलते पटना और दानापुर में विरोध प्रदर्शन देखने को मिला है.