Nepal Protest: नेपाल में फैली आग, हिंसा और तख्तापलट के बीच हज़ारों भारतीय बुरी तरह फंस चुके हैं। काठमांडू से लेकर पोखरा तक — कहीं होटल जल रहे हैं, कहीं सड़कों पर सेना और उपद्रवी आमने-सामने हैं। इसी बीच भारतीय पर्यटक और कामकाजी लोग भय, भूख और असुरक्षा में जी रहे हैं। ना एयरपोर्ट से फ्लाइट मिल रही, ना कोई सुरक्षित रास्ता। ऐसे में नेपाल में फंसे भारतीयों की एक ही गुहार है — “बचा लो मोदी सरकार!” देखिए ज़मीन से रिपोर्ट, जहां भारतीय नागरिक वीडियो के ज़रिए भारत सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं।