दिल्ली में वोट डालने के लिए आम और ख़ास सभी निकले. दिल्ली के 13 हज़ार 800 से भी ज़्याद मतदान केंद्रों में से नई दिल्ली इलाके के कुछ पोलिंग स्टेशन में राजनीति के बड़े नाम वोट डालने निकले. अकसर इस इलाके में रहने वाले सांसदों के वोट अपने अपने शहरों में होते हैं. गांधी परिवार का वोट दिल्ली में है और पूरा परिवार वोट डालने पहुंचा, लेकिन अलग अलग पोलिंग स्टेशन पर.