Vaishno Devi में Landslide के वक्त क्या-क्या हुआ? चश्मदीदों ने बताया | Jammu Kashmir | Top News

  • 4:33
  • प्रकाशित: अगस्त 28, 2025

Vaishno Devi Landslide Updates: जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने माता वैष्णो देवी मंदिर के पवित्र यात्रा मार्ग को मातम में बदल दिया. अर्धकुंवारी के पास हुए भीषण भूस्खलन में 34 श्रद्धालुओं की जान चली गई, जबकि 22 लोग घायल हैं. मंगलवार दोपहर को जब पहाड़ से भारी मात्रा में मलबा गिरा, तब हजारों की संख्या में श्रद्धालु मां के दर्शन के लिए कटरा से भवन की ओर बढ़ रहे थे. पलभर में हुआ यह हादसा इतना भयावह था कि श्रद्धालुओं के पास भागने का भी मौका नहीं मिला. रेस्क्यू ऑपरेशन रातभर चलता रहा और बुधवार दोपहर तक मलबे में दबे सभी श्रद्धालुओं को निकाल लिया गया. हादसे के बाद पूरे यात्रा मार्ग को खाली करा दिया गया और यात्रा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है. #VaishnoDevi #VaishnoDeviTragedy #VaishnoDeviYatra #BreakingNews #JammuKashmir #Reasi #VaishnoDeviMandir #IndianNews #PilgrimsTragedy #vaishnodevidarshan

संबंधित वीडियो