Putin India Visit: PM Modi के साथ पुतिन की बैठक में आज कई अहम Deals पर लगी सकती है मुहर

  • 16:32
  • प्रकाशित: दिसम्बर 05, 2025

Putin India Visit: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे का आज दूसरा और अंतिम दिन है. गुरुवार शाम दिल्ली पहुंचने पर उनका ऐसा भव्य स्वागत हुआ कि वह गदगद हो उठे. पीएम मोदी खुद उनकी अगवानी करने एयरपोर्ट जो पहुंचे थे. वहीं रात को पीएम हाउस में प्राइवेट डिनर. ऐसा आदर सत्कार और पीएम मोदी और पुतिन के बीच का खास बॉन्ड देख दुनियाभर के कई देशों को मिर्ची जरूर लगी होगी. शुक्रवार यानी कि 5 दिसंबर को भी पुतिन दिल्ली में ही रहेंगे. भारत दौरे का उनका दूसरा दिन भी बहुत ही व्यस्त रहने वाला है. पीएम मोदी संग शिखर वार्ता समेत उनके कई कार्यक्रम प्रस्तावित हैं. #pmmodi #modi #putin #modiputinmeet #putinindiavisit #modiputin #modiputinmeeting #america #pakistan #china #putinmodi #russia #indiarussiadeal #indiarussiafriendship #indiarussiarelations #internationalnews #worldnews #warnews #russiaukrainewar #warupdates #shehbazsharif #operationsindoor #asimmunir #imrankhan #s500 #s400 #russiadefense #putinsecurity #putincar

संबंधित वीडियो