लॉकडाउन में काम-धंधा बंद होने की वजह से प्रवासी मजदूर जैसे-तैसे अपने घर लौटे हैं. मजदूरों के पलायन का सिलसिला अभी भी जारी है. आर्थिक गतिविधियां शुरू हो गई हैं लेकिन अब मजदूरों का अभाव सामने आ रहा है. फैक्ट्रियां ठीक से नहीं चल पा रही हैं. इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखकर कहा है कि बड़ी संख्या में मजदूर पंजाब लौटकर अपना काम शुरू करना चाहते हैं, इसलिए उन्हें लौटने की इजाजत दी जाए.