लेह लद्दाख में हर रोज़ प्रदर्शन हो रहे हैं . केंद्र में एक बार फिर वहां के नेताओं को 19 फ़रवरी को दिल्ली बुलाया है. इस पूरे मसले पर पर्यावरणविद् सोनम वांगचुक से बात की हमारी संवादाता नीता शर्मा ने... उनका कहना है कि केंद्र बस वादे कर रहा है, लेकिन निभा नहीं रहा...