भारत सरकार, यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (ULFA) और असम के बीच शांति समझौते पर हस्ताक्षर होने जा रहे हैं. दरअसल इस समझौते मकसद असम में दशकों पुराने संघर्ष को खत्म करना है. भारत सरकार के पूर्वोत्तर में शांति प्रयास की दिशा में बहुत बड़ा कदम है. इस समझौते की अहमियत के बारे में विस्तार से बता रहे हैं रतनदीप चौधरी.