उषा ने MCL, Voltas, विभिन्न NGOs और अन्य पार्टनर्स के साथ मिलकर महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण दिया—ओडिशा की आदिवासी उद्यमी महिलाएँ, महाराष्ट्र में परिवार की कमाई करने वालीं, मुंबई में आत्मविश्वासी बिजनेसवुमन, और हरियाणा में प्रमाणित प्रोफेशनल्स। देखिए कैसे बदल रही हैं जिंदगियाँ—स्किल से स्वावलंबन तक!