UP में पत्रकार की हत्या, प्रियंका गांधी ने सरकार को घेरा

  • 3:28
  • प्रकाशित: अगस्त 25, 2020
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में पत्रकार रतन सिंह की हत्या के मामले में बलिया जनपद के फेफना थाना के प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव ने बताया कि विनोद सिंह के मुताबिक उनके पुत्र को गांव का ही सोनू सिंह कल रात आठ बजे घर से बुलाकर ले गया तथा उसके घर पर पहले से ही मौजूद लोग लाठी, डंडे और रिवॉल्वर से लैस थे. इन लोगों ने रतन की हत्या कर दी. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पत्रकारों की हत्या को लेकर ट्वीट किया. उन्होंने कहा, "19 जून- शुभममणि त्रिपाठी की हत्या. 20 जुलाई - विक्रम जोशी की हत्या, 24 अगस्त- रतन सिंह की हत्या, बलिया. पिछले 3 महीनों में 3 पत्रकारों की हत्या. 11 पत्रकारों पर खबर लिखने के चलते FIR. यूपी सरकार का पत्रकारों की सुरक्षा और स्वतन्त्रता को लेकर ये रवैया निंदनीय है.

संबंधित वीडियो