Mahakumbh 2025: कुंभ में स्नान, पाप धोने पर Osho ने क्या बताया? | NDTV India

  • 4:30
  • प्रकाशित: फ़रवरी 23, 2025

Mahakumbh 2025: क्या प्रयागराज महाकुभं Prayag Raj Mahakumbh में नहाने से पाप धुल जाएंगे? ये सवाल इसलिये क्योंकि एक तरफ जहां सोशल मीडिया पर तमाम लोग इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि महाकुभं में नहाने से पाप कैसे धुलेगा? तो वहीं दुसरी तरफ सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया के सबसे बड़े समागम प्रयागराज महाकुभं में अबतक रिकार्ड लगभग 58 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान कर लिया है. और अभी भी देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर से लोग श्रद्धा का स्नान करने लगातार महाकुभं पहुंच रहे हैं. इसलिए प्रयागराज महाकुभं की चर्चा इन दिनों पूरी दुनिया में हो रही है. साथ ही चर्चा इस बात की भी हो रही है कि क्या महाकुभं में नहाने से पाप धुल जायेंगे? हांलाकि इस सवाल का कोई एक सर्वमान्य जवाब दे पाना किसी के लिये भी मुश्किल है. क्योंकि यह विषय मान्यता और आस्था पर आधारित है. और आस्था में सवाल की गुंजाईश आमतौर पर नहीं हो होती है. लेकिन अपनी समझ, तर्क और विवेचना के लिये विख्यात ओशो रजनीश ने अपने तरीके से इस सवाल का जवाब देने की कोशिश की है. सवाल वहीं कि क्या महाकुभं में नहाने से पाप धुल जाएंगे? आइये ओशो की नजर से इस सवाल का जवाब तलाशने की कोशिश करते हैं? 

संबंधित वीडियो