NDTV Election Cafe: राहुल गांधी कल से रायबरेली के दो दिन के दौरे पर हैं । वहां एक बयान में उन्होंने कहाकि अगर बसपा 2024 में इंडिया गठबंधन का हिस्सा होती तो बीजेपी सत्ता में नहीं आ पाती । इस पर मायावती ने कांग्रेस पर पलटवार किया करते हुए कहा कि बसपा तो गठबंधन में अपना वोट ट्रांसफऱ करती है लेकिन दूसरे दल ऐसा नहीं कर पाते । मायावती ने कांग्रेस पर दिल्ली में भाजपा की बी टीम होने का आरोप लगाया है । क्या मायावती पर हमला करके राहुल गांधी की नजर यूपी के दलित वोटों पर है ? साथ ही लोकसभा में इंडिया गठबंधन का पीडीए कार्ड आगामी विधानसभा चुनाव में चल पाएगा ? क्या यूपी में लोकसभा में लगे झटके से बीजेपी उबरने में कामयाब हो पाई है ? आज NDTV Election Cafe में इन सवालों पर विस्तार से हुई चर्चा