BSP चीफ मायावती के घर और पार्टी में सब ठीक नहीं है. उन्होंने अपने भतीजे आकाश के ससुर को पार्टी से बाहर कर दिया. फिर कह दिया कि उनका राजनेतिक उत्तराधिकारी कोई बन सकता है. आकाश और मायावती में हफ़्ते भर से बात मुलाक़ात नहीं है. आख़िर कौन है जो मायावती के घर से लेकर पार्टी तक आग लगा रहा हैं ! बता रहे हैं पंकज झा