Assam Politics: असम विधानसभा में मुस्लिम विधायकों के लिए शुक्रवार को मिलने वाली दो घंटे की 'नमाज ब्रेक' की परंपरा अब पूरी तरह खत्म कर दी गई है. बता दें कि विधानसभा के पिछले सत्र में इस फैसले को मंजूरी दी गई थी, जिसके बाद 21 फरवरी 2025 से मौजूदा बजट सत्र में इसे लागू कर दिया गया है.बीजेपी सरकार के इस फैसले से असम की राजनीति में घमासान मचा हुआ है.