Israel Hamas: Lebanon में Hassan Nasrallah का अंतिम संस्कार, क्या बोले Ayatollah Aqeel Ul Gharavi

  • 6:04
  • प्रकाशित: फ़रवरी 23, 2025

Hamas Chief Hassan Nasrallah Last Rites: लेबनान में हिजबुल्लाह संगठन के महासचिव सैयद हसन नसरूल्लाह का जनाजा 5 महीने बाद दफनाया जा रहा है। 27 सितंबर 2024 को हुए रॉकेट हमले में उनकी मौत हो गई थी। उनके जनाजे में ईरान, इराक, यमन समेत लाखों लोग शामिल हुए। भारत में भी उनकी याद में कई जगह मजलिसें आयोजित की गईं। यूपी के सिरसी में हुई मजलिस में अयातुल्लाह Aqeel ul Gharavi ने भी उनकी मौत पर शोक जताया। हमारे सहयोगी अली अब्बास नकवी ने अयातुल्लाह से खास बातचीत की #

संबंधित वीडियो