भारत में कोरोना से कितने लोग मरे इसे लेकर अब केंद्र और कुछ राज्य सरकारें आमने-सामने होने जा रही हैं. अब दुनिया और भारत के सामने दो तरह के सरकारी आंकड़े हो सकते हैं. राहुल गांधी ने कहा है कि कांग्रेस शासित सरकारें कोरोना से मरने वालों की सही संख्या का पता लगाएंगी. अगर संख्या ज्यादा है तो ज्यादा बताएंगी. राहुल गांधी के इस जवाब पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कोई बात नहीं कही. हालांकि प्रकाश जावडेकर ने दूसरी बातों पर प्रतिक्रिया दी लेकिन मौत वाली आंकड़ों की बात पर कुछ नहीं कहा. न्यूयॉर्क टाइम्स ने जब छापा भारत में कोविड से मरने वालों की संख्या 42 लाख तक जा सकती है. तब कोविड टास्क फोर्स के सदस्यों ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनौती दी..