Tesla का Delhi में दूसरा Showroom, Aerocity में Model Y Launch, सर्विस सेंटर की पूरी डिटेल

  • 2:14
  • प्रकाशित: अगस्त 11, 2025

Tesla Showroom Delhi: 15 जुलाई को मुंबई में पहले शोरूम के साथ भारतीय बाजार में कदम रखने के बाद, टेस्ला ने आज 11 अगस्त 2025 को दिल्ली के वर्ल्डमार्क 3, एरोसिटी, इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास अपना दूसरा शोरूम खोला। यह 8,200 वर्ग फुट का शोरूम ₹17.22 लाख मासिक किराए पर लिया गया है। टेस्ला दिल्ली-NCR में चार सुपरचार्जर लोकेशन (साकेत, नोएडा, गुरुग्राम का होराइजन सेंटर, और वर्ल्डमार्क 3) और गुरुग्राम में 33,000 वर्ग फुट का सर्विस सेंटर (₹40 लाख मासिक किराया) भी शुरू करेगा। 

संबंधित वीडियो