Vantara को SC से क्लीन चिट, Jamnagar के Wildlife Centre पर लगे आरोप साबित झूठे, जानें पूरी डिटेल्स

  • 3:15
  • प्रकाशित: सितम्बर 16, 2025

SC on Vantara: गुजरात के जामनगर में बने विश्व प्रसिद्ध जूलॉजिकल रेस्क्यू एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर वनतारा को सुप्रीम कोर्ट की SIT ने क्लीन चिट दे दी है। आठ एजेंसियों की जांच में वनतारा ने देश के सभी आठ नियमों का सख्ती से पालन किया पाया गया। तस्करी, मनी लॉन्ड्रिंग और संसाधनों के दुरुपयोग जैसे आरोप पूरी तरह आधारहीन साबित हुए। पूर्व जस्टिस जे चेलमेश्वर की अध्यक्षता वाली SIT रिपोर्ट में कहा गया कि यहां सभी जीव-जंतु कानूनी तरीके से लाए गए हैं और उनकी देखभाल तय मानकों से बेहतर हो रही है 

संबंधित वीडियो