वेनेजुएला के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को न्यूयॉर्क की सबसे बदनाम जेल, मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर (MDC) में रखा गया है. इस जेल को मानवाधिकार संगठन 'धरती का नरक' कहते हैं, जहाँ कैदियों को अमानवीय परिस्थितियों में रहना पड़ता है. इस वीडियो में जानिए MDC जेल की खौफनाक हकीकत और मादुरो के साथ वहां क्या हो रहा है.