प्राइम टाइम : कैराना पर 'यात्रा' की सियासत

प्राइम टाइम में कैराना पर फिर खास चर्चा इसलिए, क्योंकि इसे लगातार सुलगाया जा रहा है। बीजेपी के सरधना से विधायक संगीत सोम ने कैराना में हिन्दुओं के कथित पलायन को लेकर पैदल निर्भय यात्रा निकालने की कोशिश की। इकठ्ठा की गई इस भीड़ को संगीत सोम सरधना से कैराना तक ले जाना चाह रहे थे। लेकिन 2 किलोमिटर दूर ही इसे रोक लिया गया। वे कहते रहे कि कानून का उल्‍लंघन नहीं कर रहे, लेकिन पाबंदियों के बावजूद शक्ति प्रदर्शन किया गया।

संबंधित वीडियो