India Pakistan Ceasefire: 'मरने वाले हैं, आखिरी बार गले मिले' LoC फायरिंग पर महिला का दर्द

India Pakistan Ceasefire: पाकिस्तान की तरफ़ से जिन इलाक़ों में जमकर शेलिंग की गई, उनमें एक नौशेरा भी है। नौशेरा के आसपास के गांवों में पाकिस्तानी फोर्सेस ने सिविलियन इलाक़ों को निशाना बनाया। ग़नीमत ये रही कि इस शेलिंग में कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि लोगों के घरों, खेतों और गाड़ियों को नुक़सान ज़रूर हुआ है। एलओसी से सटे एक गांव के लोगों ने बताया कि कैसे हमलों की वजह से लोग घरों के बेसमेंट में बैठे रहे, देखिए रणवीर सिंह की ग्राउंंड रिपोर्ट.

संबंधित वीडियो