प्राइम टाइम इंट्रो : किसानों के लिए आम बजट में क्या है ख़ास?

  • 10:27
  • प्रकाशित: फ़रवरी 01, 2017
राजनीतिक दलों के लिए खुशखबरी है. अब वे 2000 से अधिक का चंदा चेक और कैशलेस तरीके से ही ले सकेंगे. 2000 से ऊपर चंदा लेंगे तो उन्हें दानकर्ता का नाम बताना होगा. पहले 20,000 से नीचे के चंदे पर सोर्स बताने की बाध्यता नहीं थी. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपने बजट के आखिरी हिस्से में जब ऐलान किया तब मारे ख़ुशी के विपक्ष मेज़ थपथपा नहीं सका.

संबंधित वीडियो