भारतीय शतरंज संघ आईपीएल की तरह चेस प्रीमियर लीग (Chess Premier League) कराने की तैयारी कर रहा है. संघ के नए अध्यक्ष संजय कपूर शतरंज को लेकर नई योजनाएं बना रहे हैं. कपूर शतरंज को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल कराने को लेकर सरकार से बात कर रहे हैं. भारत में जल्द ही चेस एकेडमी खोलने की बात भी उन्होंने कही है. कपूर का दावा है कि भारत में कोरोना काल के दौरान शतंरज की बिक्री 500 गुना बढ़ गई है.