PM Modi Operation Sindoor Speech: Pakistan को PM Modi की चेतावनी 'आगे पाकिस्तान जैसे रवैया अपनाएगा'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार शाम देश को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि "मैं सबसे पहले भारत की पराक्रमी सेनाओं को, सशस्त्र बलों को, खुफिया एजेंसियों को हर भारतवासी की तरफ से सैल्यूट करता हूं. हमारे वीर सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर के टारगेट को पूरा करने लिए असीम शौर्य का प्रदर्शन किया. मैं उनके साहस और पराक्रम को आज समर्पित करता हूं देश की हर माता को, देश की हर बहन को, देश की बेटी को यह पराक्रम समर्पित करता हूं

संबंधित वीडियो