Operation Trishul: Indian Army की बढ़ती ताकत की गवाही, सरहद पर 'त्रिशुल' का खौफ | Shubhankar Mishra

  • 3:55
  • प्रकाशित: अक्टूबर 31, 2025

Operation Trishul: एक तरफ बिहार में सियासी लड़ाई जारी है तो वहीं बॉर्डर पर बारूद बरसना शुरू हो चुका है. त्रिशूल युद्धाभ्यास के जरिए सेना अपना शौर्य दिखा रही है. 10 नवंबर तक चलने वाली इस वॉर ड्रिल में आर्मी, नेवी और एयरफोर्स तीनों शामिल हैं जिससे आने वाली जंगों में दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके.