Rohit Arya | Pawai Hostage Rescue: मुंबई के पवई इलाके में स्थित RA स्टूडियो में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब वेब सीरीज़ के ऑडिशन के नाम पर बुलाए गए 100 से ज्यादा बच्चों में से 17 बच्चों को बंधक बना लिया गया। बच्चों को अलग-अलग कमरों में रखा गया — अमीर बच्चों को अलग, गरीब बच्चों को अलग। आरोप है कि सोशल वर्कर रोहित आर्या ने इन सभी को बंधक बना लिया और बार-बार गन दिखाकर डराया। पुलिस और कमांडो की टीम ने बाथरूम के रास्ते स्टूडियो में घुसकर ऑपरेशन चलाया। रोहित आर्या ने पूर्व शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर से बात करने की मांग की थी, लेकिन बात न हो पाने के बाद उसने गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में रोहित आर्या घायल हुआ और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटनास्थल से पुलिस को पिस्टल और पेट्रोल की बोतल मिली। बताया जा रहा है कि रोहित पुणे का एक सोशल वर्कर था जो आर्थिक तंगी और पेमेंट न मिलने से परेशान था।