Canada News: कनाडा में अक्टूबर के आख़िरी हफ़्ते में दो कारोबारियों की हत्या हो गई है. दूसरी हत्या भारतीय मूल के एक कारोबारी अर्वी सिंह सागू की हुई है. 19 अक्टूबर की रात उन पर हमला हुआ और पांच दिन बाद 24 अक्टूबर को उनकी मौत हुई.