मध्यप्रदेश के जबलपुर अंजुमन इस्लामिया स्कूल में रविवार की जगह शुक्रवार को बच्चों की छुट्टी दिए जाने पर सियासी बवाल मच गया है। मामले को लेकर बीजेपी ने मुल्ला मौलवी पर हमला बोला है वहीं कांग्रेस ने पलटवार किया है। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कहा- अभी मामला मेरी संज्ञान में नहीं है। मामले को लेकर कलेक्टर से बात करूंगा, ऐसा है तो बहुत गलत हुआ है।