Jhalawar में नसबंदी के बाद दोबारा कैसे बनेगी मां? Raju Bai और विनतीबाई की कहानी चौका देगी

  • 12:24
  • प्रकाशित: अक्टूबर 31, 2025

 

झालावाड़ के पिपलौदी गांव में दो माओं — राजूबाई और विनतीबाई — ने स्कूल हादसे में अपने बच्चों को खो दिया था। नसबंदी के वर्षों बाद जब उन्होंने फिर से मां बनने की इच्छा जताई, तो डॉक्टरों की टीम ने फैलोपियन ट्यूब की जटिल सर्जरी कर उन्हें नई उम्मीद दी। अब दोनों महिलाएं स्वस्थ हैं और गांव में फिर से किलकारियों की आस जग चुकी है।