Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti: आज बिहार चुनाव से जुड़ी एक बड़ी घटना गुजरात में घटित हुई।आज देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिन।इसे एकता दिवस के रूप में मानाया जाता है।आज इस मौके पर छब्बीस जनवरी की तरह बड़ी परेड निकली और झांकियां भी शामिल हुईं। लेकिन इसके भाषण में पीएम ने जो कहा वो बिहार पहुंच गया। सरदार पटेल को याद करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जु खड़गे ने एक बार फिर RSS पर प्रतिबंध की मांग की है। इससे बिहार के चुनाव में क्या बना बिगड़ा आइए समझते हैं।