Pakistani Maulana On India Pakistan War: 'मैं कुरान की कसम खाकर कहता हूं. अगर हिंदुस्तान की सेना ने पाकिस्तान पर हमला किया तो हम उनका (यानी भारत) का साथ देंगे.' इस एक लाइन ने पूरे पाकिस्तान को हिलाकर रख दिया है. आतंक को पालने वाले पाकिस्तान के कलेजे पर सांप लौट रहे हैं. क्योंकि ये लाइन कोई और नहीं...बल्कि खुद पाकिस्तान के मौलाना मस्जिदों से बोल रहे हैं.