Operation Bahawalpur Exposed: दुनिया को गुमराह कर पाकिस्तान आतंकवाद का नेटवर्क बढ़ा रहा है। वो बैक डोर से जैश जैसे टेरर ग्रुप को फंडिंग कर रहा है। एटीएफ की आंखों में धुल झोंकने के लिए पाकिस्तान ने नया तरीका इजाद किया है और आखिर कैसे पाकिस्तान ने तीन सौ इक्यानवे करोड़ रुपए जैश जैसे आतंकी संगठनों के अकाउंट में ट्रांसफर किए और क्या है मुनीर की डिजिटल हवाला स्कीम आज ऑपरेशन बहावलपुर में पाकिस्तान का यही फरेब एक्सपोज हो जाएगा..