Guna में Rahul-Priyanka के दौरे पर Scindia ने कहा- 'अतिथियों का स्वागत और विदाई दोनो होती है"

गुना सीट पर हाल में राहुल गांधी-प्रियंका गांधी ने दौरे किए हैं. क्या इससे वोट बैंक पर कुछ असर पड़ेगा? इसके जवाब में सिंधिया राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर तंज कसते हैं. उन्होंने कहा, "गुना में जो आए, उसका स्वागत हैं. हम अतिथियों का स्वागत करना, उनका सत्कार करना जानते हैं. लेकिन हमें याद रखना चाहिए कि अतिथियों का स्वागत-सत्कार होता है, तो उनकी विदाई भी होती है."

 

संबंधित वीडियो