नोएडा में युवराज सिंह हादसे के मुख्य चश्मदीद मोनिंदर सिंह ने पुलिस पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. NDTV से खास बातचीत में मोनिंदर ने बताया कि उन्हें सच बोलने से रोका जा रहा है और बयान बदलने के लिए धमकियां दी जा रही हैं. उन्होंने उन तीन पुलिसकर्मियों की पहचान करने का भी दावा किया है जो घटना के वक्त मौजूद थे, लेकिन अब उन्हें अपनी जान का डर सता रहा है. क्या पुलिस प्रशासन इस मामले में गवाह को सुरक्षा देगा या सच को दबा दिया जाएगा?