Mauni Amavasya Controversy: शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती को प्रयागराज मेला प्राधिकरण द्वारा जारी नोटिस के जवाब में उनकी ओर से सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अंजनी कुमार मिश्रा ने आठ पन्नों का विस्तृत प्रतिवाद भेजा है. अधिवक्ता ने मेला प्राधिकरण के आरोपों को पूर्ण रूप से नकारते हुए नोटिस को अधिकार क्षेत्र से बाहर, मनमाना, दुर्भावनापूर्ण और असंवैधानिक बताया है. #avimukteshwaranand #prayagraj #maghmela #mauniamavasya #shankaracharyatitle #supremecourtorder #melaauthority #controversy #ndtvexclusive #hindusaints