Highest Tax Paying Actors of 2024: टैक्स चुकाने में भी अव्वल Shah Rukh, टॉप 10 से Akshay बाहर

  • 2:11
  • प्रकाशित: सितम्बर 05, 2024

Top 10 Highest Tax Paying Actors Of India In 2024: फॉर्च्यून इंडिया (Fortune India) की हाल ही में सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले इंडियन सेलेब्स की लिस्ट जारी की गई, जिसमें स्पोर्ट्स की दुनिया से लेकर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सितारों का नाम आया. वहीं शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने इस लिस्ट में भी पहले नंबर पर बाजी मार ली है. जबकि सलमान खान (Salman Khan) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchab) उनसे पीछे हैं. लकिन अक्षय कुमार (Akshay Kumar) टॉप 10 की लिस्ट से बाहर हो गए हैं.

संबंधित वीडियो