केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने NDTV से खास बातचीत में NRC और CAA को लेकर रुख स्पष्ट किया. उन्होंने कहा कि NPR में जनगणना के आंकडे़ होंगे और जनगणना एक रुटीन प्रोसेस है. वहीं नागरिकता कानून को लेकर नकवी ने कहा कि गुमराह गैंग सुनियोजित तरीके से झूठ फैला रहा है कि NRC लागू होगा तो लोगों को डिटेंशन सेंटर में डाल दिया जाएगा. उन्होंने कि देश में असम के सिवाय कहीं डिटेंशन सेंटर नहीं है. क्योंकि वहां NRC की प्रक्रिया चल रही है.