Kanwar Yatra 2025: कांवड़ यात्रा में नेमप्लेट का जिन्न फिर बाहर निकल आया | NDTV India

  • 6:38
  • प्रकाशित: जुलाई 02, 2025

Kanwar Yatra 2025: अमरनाथ के बाद अब बात कांवड़ यात्रा की, जो 11 जुलाई से शुरू हो रही है... लेकिन उससे कई दिन पहले नाम और नेमप्लेट का जिन्न फिर बाहर निकल आया है... हालात ये हैं कि मुज़फ़्फ़रनगर में एक शख़्स की पैंट उतारकर चेक किया गया कि उसका मज़हब क्या है...इस पर सियासी घमासान मचा हुआ है... दूसरी तरफ़ उत्तराखंड सरकार ने भी यात्रा को लेकर नए नियम का एलान किया है...  

संबंधित वीडियो